देवास: नयापुरा के एक मकान में लगी भीषण आग, पति पत्नी और दो बच्चों की मौत
सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगे की जांच पुलिस कर रही है।
मध्य प्रदेश के देवास में एक भीषण हादसा हो गया। यहां के नयापुरा नामक क्षेत्र के एक मकान में भीषण आग लग गई जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगे की जांच भी पुलिस कर रही है।
कैसे लगी आग?
मिली जानकारी के अनुसार नयापुरा के एक बिल्डिंग के नीचे वाले फ्लोर में डेयरी चलती थी जिसमें शुक्रवार - शनिवार रात आग लग गई। धीरे - धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर ली और ऊपर वाले फ्लोर में पहुंच गई। जहां पूरा परिवार सो रहा था। इस हादसे में एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई जिसमें पति पत्नी के साथ दो बच्चें शामिल हैं। फिलहाल आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं हो सकी है।
इन लोगों की हुई मौत
इस अग्निकांड में दम घुटने से चार लोगों की मौत हुई है। मकान 35 वर्षीय दिनेश का बताया जा रहा जो कि कारपेंटर थे डेयरी भी चलते थे। मरने वालों में दिनेश की पत्नी गायत्री उम्र 30 वर्ष, बेटी इशिका उम्र 10 वर्ष और बेटा चिराग उम्र 7 वर्ष भी शामिल है।
पुलिस ने दी ये जानकारी
नाहर दरवाजा थाना की प्रभारी मंजू यादव ने बताया, "(मकान की)उपरी मंजिल पर एक परिवार, एक दंपति और 2 बच्चे रह रहे थे। नीचे आग लगने के कारण ऊपर धुआँ गया जिससे दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई। प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।"