अरविंद केजरीवाल को मिल रहा पाकिस्तान से सपोर्ट! एक्स पर ऐसे दिया जवाब
Arvind Kejriwal is getting support from Pakistan : पकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने उनके लिए एक्स पर एक ट्वीट किया था।
Arvind Kejriwal is getting support from Pakistan : दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान से खूब सपोर्ट मिल रहा है। शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर अपने परिवार के साथ मतदान करने के बाद एक तस्वीर पोस्ट की। उनके इस पोस्ट का जवाब पाकिस्तान से भी आया। पकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने उनके लिए एक्स पर एक ट्वीट किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें इस ट्वीट का जवाब भी दिया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान करने के बाद एक्स पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, 'मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ।'
अरविंद केजरीवाल के इस पोस्ट का जवाब पकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने दिया। उन्होंने लिखा कि, 'शांति और सद्भाव, नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करें।'
पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब
अब फवाद चौधरी के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, 'चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये। भारत में हो रहे चुनाव हमारा आंतरिक मामला है। अतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप भारत बर्दाश्त नहीं करेगा।'
चौधरी साहिब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं। आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त पाकिस्तान के हालात बहुत ख़राब हैं। आप अपने देश को सँभालिये https://t.co/P4Li3y2gDQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 25, 2024