हैदराबाद/तेलंगाना। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां बुधवार देर रात को करीब दो बजे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, शमशाबाद पर कुवैत से आ रही जजीरा एयरवेज के विमान में लैंडिंग के समय अचानक आग लग गई।
सूत्रों ने बताया कि आग इंजन में लगी थी और पायलट ने तुरंत रन-वे पर ही विमान को रोक दिया। दमकल की गाड़ी ने रन-वे पर पहुंचकर आग को बुझाया और समय रहते यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। विमान में कुल 149 यात्री सवार थे।