MP News: रायसेन में पलटी एंबुलेंस, मरीज समेत दो की मौत; ड्राईवर समेत तीन गंभीर घायल

Update: 2025-02-05 07:41 GMT

Ambulance overturned in Raisen, patient and his wife died : मध्य प्रदेश। रायसेन में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई है। इस हादसे में मरीज और उसकी पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में मरीज का बेटा, एंबुलेंस चालक और ईएमटी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सुबह तीन बजे के लगभग हुआ है। मरीज को जिला अस्पताल लेकर जा रही एंबुलेंस को तेज रफ्तार डंपर ने कट मारा, जिससे एंबुलेंस अनियंत्रित होकर लगभग 12 फिट गहरी खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मामला गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास का हैं। हादसे में एंबुलेंस में सवार मरीज प्रीतम रैकवार और उनकी पत्नी गेंदा रानी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एंबुलेंस चालक, हेल्पर और एक सहायक डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेगमगंज सिविल अस्पताल से रेफर किए गए मरीज प्रीतम रैकवार को रायसेन जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार डंपर ने एंबुलेंस को कट मार दिया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गई और खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। थाना प्रभारी शैलेंद्र दायमा का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सड़क पर अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण एंबुलेंस पलटी और पुलिया से नीचे जा गिरी।


Tags:    

Similar News