भाजपा अध्यक्ष का राजद पर हमला, बोले- जनता तय करे कि सुशासन चाहिए या कुशासन

Update: 2020-10-27 15:49 GMT

पूर्वी चंपारण। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मंगलवार को विकास के विपक्ष के वादे पर तंज करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का अराजक चरित्र अभी भी नहीं बदला है, ऐसे में लालू प्रसाद की पार्टी आ गई तब विकास के कटोरे में छेद हो जायेगा । उन्होंने कहा कि ऐसे में बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें हाईवे चाहिए या अपहरण, उन्हें सुशासन चाहिए या कुशासन। भाजपा अध्यक्ष ने मंगलवार को मधुबनी के राजनगर और पूर्वी चंपारण में चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

नड्डा ने कहा, ''कुछ लोग बदलाव की बात करते हैं । मैं पूछता हूं कि क्या राजद बदला है ? राजद आज भी वहीं है, उसका चरित्र अराजक है । वे नहीं बदले और बदलाव की बात करते हैं।'' तेजस्वी यादव की नौकरी के वादे पर चुटकी लेते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजकल राजद के नेता कहते हैं कि वो 10 लाख नौकरियां देंगे लेकिन उनके माताजी और पिताजी ने तो 10 लाख से ज्यादा लोगों को बिहार से पलायन करा दिया था।

उन्होंने कहा कि राजद अराजक है और उसने विध्वंसकारी भाकपा माले से तालमेल किया है । जबकि कांग्रेस और उसके नेता मोदी जी का विरोध करने में लगे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, ''ये लोग चले थे चरवाहा विश्वविद्यालय बनाने, ये चरवाहा विश्वविद्यालय बनते-बनते चारागाह बना दिया,चारागाह बनाते-बनाते चारा घोटाला कर दिया। ये है इनका रिपोर्ट कार्ड।''

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार विकास के नित नए आयामों को छू रहा है और अब यह बिहार की जनता को तय करना है कि उन्हें हाईवे चाहिए या अपहरण, उन्हें सुशासन चाहिए या कुशासन। राजद पर प्रहार जारी रखते हुए नड्डा ने कहा ''जिन्होंने बिहार में अराजकता फैलाई थी, प्रदेश में अपहरण उद्योग चलाया, लोगों को पलायन के लिए मजबूर किया.....वे क्या बिहार का विकास करेंगे?''

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के विकास के लिए 1.25 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया था और 1.25 लाख करोड़ रुपये से विकास कार्य कराए , साथ ही 40 हजार करोड़ रुपये भी बिहार के विकास के लिए दिए। नड्डा ने कहा, ''और भी विकास होगा। लेकिन यह ध्यान रखना है कि लालू जी आ जायेंगे तब कटोरा में छेद हो जायेगा । ऐसे में पक्का लोटा चाहिए ताकि उपर से डाला जाए तो विकास हो।''

उन्होंने लोगों से कहा, ''आप अपना वोट देने के साथ-साथ अपने रिश्तेदारों से भी निवेदन कीजिए कि बिहार का विकास करना है तो एनडीए के प्रत्याशी को जिताना है। ये चुनाव बिहार के भविष्य को तय करने वाला है। हमें थोड़ी भी चूक होने से बचना है।'' उन्होंने केंद्र और राज्य की राजग सरकार के कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने बिहार के 1.36 लाख घरों में बिजली पहुंचाई है, करीब 1.20 लाख घरों में शौचालय बनाए गए हैं और पूरे देश में करीब 2 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं।

Tags:    

Similar News