Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले AAP ने काँग्रेस को इंडिया गठबंधन से निकालने की रखी मांग, जानें इसपर ममता बनर्जी ने क्या कहा
Delhi Election: दिल्ली चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में आपसी कलह देखने को मिल रही है l
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाला है l इससे पहले कॉंग्रेस और आम आदमी पार्टी आमने-सामने सामने हैं l चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने कॉंग्रेस को इंडिया गठबंधन से हटाने की मांग रखी है l आम आदमी पार्टी की इस मांग को लेकर ममता बनर्जी ने सवाल का जवाब दिया है l जानें उन्होंने क्या कहा l
ममता बनर्जी ने क्या कहा
काँग्रेस को इंडिया गठबंधन से निकाले जाने के सवालों पर जवाब देते हुए कुछ साफ़ जवाब नहीं दिया l ममता बनर्जी ने कहा कि मैं राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती l उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक दलों का बहुत सम्मान करती हूं l इसके बाद ममता बनर्जी ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं दीं l और उन्होंने कहा कि यह नया साल सबसे लिए खुशियो से भरा हो l आपको बता दें कि इससे पहले तृणमूल की तरफ़ से काँग्रेस के इंडिया गठबंधन के नेतृत्व पर कई बार सवाल उठाए गए हैं l वहीं एक बार ममता बनर्जी ने यह भी कहा था कि अगर उन्हें मौका दिया जाये तो वो इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं l
संसद सत्र में काँग्रेस और तृणमूल के नीचे दिखी दूरियां
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कॉंग्रेस और तृणमूल के सांसदों के बीच काफी दूरियां दिखी थी l वहीं लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा था कि सदन में कॉंग्रेस ने विपक्ष की भूमिका सही से नहीं निभाई थी l