UGC Alert: अब पब्लिक प्लेस के वाई-फाई का उपयोग नहीं कर पाएंगे छात्र, UGC ने किया अलर्ट
UGC ने छात्रों को लेकर एक अलर्ट जारी किया है जिसके अंतर्गत अब वे सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
UGC Guidlines: हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानि UGC ने छात्रों को लेकर एक अलर्ट जारी किया है जिसके अंतर्गत अब वे सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।अमूमन ऐसा होता है कि, छात्र जहां भी वाईफाई मिल जाए कनेक्ट कर लेते है भले ही आसान लगता हो लेकिन यह सही नहीं है।
इस वजह से किया अलर्ट
आपको बताते चलें कि, यूजीसी ने छात्रों को अलर्ट करते हुए कहा कि, छात्र सावर्जनिक वाई-फाई का उपयोग कर अपना ई-मेल अकाउंट न खोले. साथ ही नेट बैंकिंग का भी उपयोग न करें. सार्वजनिक स्थानों पर लगे यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट से मोबाइल चार्च करने पर भी अकाउंट हैक हो सकता है।
साइबर क्राइम को रोकने के लिए प्रयास
आपको बताते चलें कि, देश में बढ़ रहे साइबर क्राइम को रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। जिसके अंतर्गत सबसे पहले छात्रों को जागरूक करने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को शामिल किया गया है। जागरुक करते हुए हिदायत भी दी गई है। कहा गया कि, मेल और उसमे अटैच फाइल को ध्यान से ही खोलना चाहिए. छात्र किसी भी सॉफ्टवेयर को आधिकारिक वेबसाइट से ही डाउनलोड करें. साथ ही समय-समय पर लैपटाॅप और मोबाइल फोन को अपडेट करते रहें। साइबर सुरक्षा के लिए यह प्रयास फायदेमंद रहेगा।