यूपी पुलिस का जांबाज दारोगा: लखीमपुर खीरी के तालाब में डूब रहे 5 युवकों की बचाई जान

मोहम्मदी तहसील के थाना पसगवां का मामला, 6 दोस्त एक साथ तालाब में नहाने गए थे, एक युवक की मौत हो गई।;

Update: 2025-03-17 16:45 GMT

लखीमपुर। यूपी पुलिस के दारोगा की हिम्मत और जांबाजी ने लखीमपुर में 5 युवकों की जान बचा ली। दरअसल, एक ही गांव के ये छह युवक तालाब में नहाने गए, तभी अचानक सभी डूबने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही पसगवां थानाध्यक्ष रवींद्र सोनकर मौके पर पहुंचे और अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में छलांग लगा दी। 5 को बचा लिया लेकिन, एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

मामला मोहम्मदी तहसील के थाना पसगवां का है। शाम करीब साढ़े चार बचे पुलिस को सूचना मिली की 6 युवक धर्मेंद्र पुत्र रामकिशुन राठौर (18), वीरू पुत्र श्यामधर पासी (18), सरोज पुत्र विनोद तेली (14), रवि पुत्र नन्हू पासी (18), सचिन पुत्र राजू रैदास (16) और अगम मिश्रा पुत्र गुड्डे मिश्रा (18) निवासी ग्राम खरगापुर थाना पसगवां जनपद खीरी ग्राम किशनपुर अजीत मुडी झाल में नहाने गए थे। जो डूबने लगे।सूचना पर थानाध्यक्ष रवींद्र सोनकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवकों को बचाने के लिए तालाब में कूद गए। एक-एक करके उन्होंने सभी को बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां ले गए। जहां, डॉक्टरों ने धर्मेंद्र पुत्र रामकिशन राठौर को मृत घोषित कर दिया। पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा ने बताया कि ऐसे सराहनीय कार्य करने वाले प्रभारी को मेरी तरफ से पुरस्कृत किया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष ने अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में कूद कर पांच बच्चों को सकुशल निकाल लिया। दुर्भाग्य की बात यह है कि एक बच्चे की मौत हो गई। प्रभारी ने बहुत ही बहादुरी दिखाई है। प्रभारी का नाम पुरस्कार के लिए डीजीपी को भेजा जाएगा।

Tags:    

Similar News