Eyelashes News: नेचुरल तरीके से पलकें घनी और लंबी बनाने के आसान घरेलू उपाय

Eyelashes News: अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी पलकें घनी बनाना चाहते हैं तो आप ये उपाय जरूर अपनाएं l;

Update: 2025-03-17 15:12 GMT

Eyelashes News: आजकल मेकअप, प्रदूषण और तनाव के कारण कई महिलाओं को पलकों के झड़ने और कमजोर होने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस कारण वे फेक आईलैशेज या एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने लगी हैं। हालांकि, लंबे समय तक इनका उपयोग करने से प्राकृतिक पलकों को नुकसान हो सकता है। ऐसे में अगर आप नेचुरल तरीके से अपनी पलकों को घना और लंबा बनाना चाहती हैं, तो कुछ घरेलू उपाय आपकी मदद कर सकते हैं।

कैस्टर ऑयल से पलकें बनेंगी घनी

कैस्टर ऑयल में राइसिनोलिक एसिड और विटामिन E पाया जाता है, जो पलकों की जड़ों को पोषण देता है और उन्हें घना बनाने में मदद करता है। रात में सोने से पहले मस्कारा ब्रश या रुई की मदद से हल्का सा कैस्टर ऑयल अपनी पलकों पर लगाएं और रातभर इसे लगा रहने दें। सुबह हल्के गुनगुने पानी से धो लें। कुछ हफ्तों तक इसे नियमित रूप से लगाने पर फर्क दिखने लगेगा।

नारियल तेल से पलकों को मिलेगी मजबूती

नारियल तेल न सिर्फ बालों बल्कि पलकों के लिए भी फायदेमंद होता है। यह पलकों की नमी बनाए रखता है और उन्हें टूटने से बचाता है। इसके लिए अपनी साफ उंगलियों या ब्रश की मदद से थोड़ा सा नारियल तेल पलकों पर लगाएं और रातभर लगा रहने दें। सुबह इसे धो लें।

एलोवेरा जेल से होगी पलकों की ग्रोथ

एलोवेरा में मौजूद विटामिन और मिनरल्स पलकों की ग्रोथ बढ़ाने और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करते हैं। ताजे एलोवेरा जेल को पलकों पर लगाएं और 20-25 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें। अगर आप इसे रोजाना इस्तेमाल करेंगी, तो जल्द ही बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे।

ग्रीन टी से मिलेगा नेचुरल पोषण

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो पलकों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं। इसके लिए ग्रीन टी को ठंडा करके रुई की मदद से पलकों पर लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक रहने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। कुछ दिनों में ही आपकी पलकें पहले से ज्यादा घनी और मजबूत नजर आने लगेंगी।

Tags:    

Similar News