कृषि मंत्री और बिल गेट्स की मुलाकात: बिल गेट्स के साथ कृषि उत्पादन बढ़ाएंगे शिवराज सिंह चौहान...
Shivraj Singh Chauhan: कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिल गेट्स से मुलाकात की है l;
बिल गेट्स फाउंडेशन भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने में एआई के इस्तेमाल पर काम करने के लिए उत्सुक है। बिल गेट्स ने अपनी टीम के साथ कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह से इस बारे में चर्चा की।
कृषि मंत्री चौहान ने बताया कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बिल गेट्स और उनकी टीम के साथ चर्चा हुई है, बिल गेट्स फाउंडेशन दुनिया के कई देशों में कृषि के क्षेत्र में, ग्रामीण विकास के क्षेत्र में, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में दुनिया की जो बेस्ट प्रैक्टिस है उसको शेयर करते हैं।
भारत सरकार के साथ भी कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर बिल फाउंडेशन पहले से ही काम कर रहा है और आज फिर से कौन-कौन से क्षेत्र हो सकते हैं इस पर चर्चा हुई। कृषि का क्षेत्र, ग्रामीण विकास विशेषकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में, खाद्य सुरक्षा के क्षेत्र में, कृषि उत्पादन बढ़ाने के क्षेत्र में आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल, मशीन लर्निंग के क्षेत्र में, टेक्नॉलजी के आदान प्रदान के क्षेत्र में कई विषयों पर चर्चा हुई है और सहमति बनी है कि अब साथ मिलकर काम करेंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कुछ चीजें हम सीखेंगे भी, दुनिया से लेंगे भी, लेकिन हमने ये भी तय किया है कि भारत ने जो काम किया है, क्योंकि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है तो जो हमारे पास है उसे दूसरे देशों को देंगे भी। उन्होंने कहा हमारा कृषि मंत्रालय और ग्रामीण विकास मंत्रालय भी उनको सहयोग प्रदान करेगा, फाउंडेशन के साथ मिलकर इन विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई है, एमओयू भी करेंगे और फिर कैसे इन चीजों को इम्प्लीमेंट करें उसकी योजना भी बनाएंगे।