चीन में रोजाना कोरोना से सैकड़ों मौतें हो रही, तस्वीरें दे रहीं गवाही, सरकार छिपा रहीं आंकड़े

Update: 2022-12-21 09:18 GMT

बीजिंग।  चीन में कोरोना संक्रमण नियमों में ढील दिए जाने के बाद संक्रमितों की सख्या में एकदम तेजी से बढ़ोतरी हुई है।  विशेषज्ञों का मानना है की गले कुछ महीनों में 80 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। संक्रमण से बिगड़े हालात पहली लहर की यादें ताजा कर रही है। अस्पतालों में मरीजों के लिए पलंग नहीं मिल रहे। श्मशान और मुर्दाघरों में लाशों के लिए जगह नहीं मिल रही। मरीजों के परिजन इलाज के लिए डॉक्टर्स के आगे गिड़गिड़ा रहे है लेकिन इलाज नहीं मिल रहा।  ऐसे में माएं बच्चों को बुखार आलू से उतारने की कोशिश कर रहीं हैं।

लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने कहा कि चीन में जीरो कोविड पॉलिसी खत्म होने के बाद 21 लाख मौतें हो सकती हैं। एयरफिनिटी ने इसकी वजह चीन में कम वैक्सीनेशन और एंटीबॉडीज में कमी बताया।हेवेई प्रांत में रहने वाले इस परिवार का वीडियो चीनी ब्लॉगर जेनिफर जेंग ने ट्वीट किया है, इस वीडियो में दिख रहे ये दोनों नवजात ने 42 दिन पहले जन्म दिया है जो कोरोना संक्रमण का शिकार हैं. इन्हें तेज बुखार है, परिवार ने कई बार एंबुलेंस की मांग की, लेकिन इन तक न एंबुलेंस पहुंची और न ही दवाइयां. बच्चों की मां आलू के चिप्स से बुखार कम करने की कोशिश करती दिख रही है। 

बीजिंग के सबसे श्मशान घाट में पिछले 24 घंटों से लगातार अंतिम संस्कार किया जा रहा है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि चीन की कम्युनिस्ट सरकार अब भी आंकड़ों को दबाने और सच्चाई को छिपाने लकी कोशिश कर रही है। कोरोना से मौतें के सरकारी आंकड़े रोजाना 5-10 ही बताए जा रहे हैं। जबकि लोगों का कहना है की जमीनी हकीकत कुछ और ही है।  

Tags:    

Similar News