Guru Randhawa: सिंगर गुरु रंधावा अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर, फैंस हुए परेशान

Guru Randhawa: सिंगर गुरु रंधावा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अस्पताल में भर्ती दिखाई दे रहे हैं।;

Update: 2025-02-23 15:46 GMT

Guru Randhawa: मशहूर सिंगर गुरु रंधावा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए गुरु रंधावा अस्पताल के बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में उनके सिर पर पट्टी और गर्दन में नेक ब्रेस बंधा हुआ है, जिससे साफ जाहिर होता है कि उन्हें गंभीर चोट आई है।

कैसे हुए घायल

गुरु रंधावा इन दिनों अपनी आने वाली पंजाबी फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग में व्यस्त थे। इसी दौरान एक एक्शन सीन फिल्माते वक्त उन्हें चोट लग गई। हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को स्थिर बताया है। अपनी तस्वीर के साथ गुरु ने लिखा, "मेरा पहला स्टंट, पहली बार घायल हुआ, लेकिन मेरा हौसला अभी टूटा नहीं है। एक्शन करना बेहद मुश्किल है, लेकिन दर्शकों के लिए मेहनत जारी रहेगी।"

फैंस और सेलेब्स कर रहे हैं दुआ

गुरु रंधावा की यह खबर सामने आते ही उनके फैंस परेशान हो गए और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। अनुपम खेर ने लिखा, "आप बहुत शानदार हैं, जल्दी ठीक हो जाइए।" वहीं, जैकलीन फर्नांडिस और सौम्या टंडन ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Full View

फिल्मी करियर में भी आजमा चुके हैं हाथ

गुरु रंधावा सिंगिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं और उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। पिछले साल उन्होंने बॉलीवुड में ‘कुछ खट्टा हो जाए’ फिल्म के जरिए एक्टिंग में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ साई मांजरेकर और अनुपम खेर नजर आए थे। अब वह ‘शौंकी सरदार’ में लीड रोल निभा रहे हैं, जिसमें बब्बू मान, निमृत कौर अहलूवालिया और गुग्गू गिल भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन फैंस गुरु रंधावा के जल्दी ठीक होने और उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News