बाजारवादी युग में स्वदेश ने मूल्य आधारित पत्रकारिता को जीवंत रखा है : मुख्यमंत्री
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज स्वदेश ग्वालियर समूह के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा ने देश की राजनीति की दिशा बदल दी है। कल तक जो राष्ट्रवाद और राम भक्ति को लेकर ताने कोसते थे, आज वही राम भक्ति कर रहे हैं हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं। इसी तरह पत्रकारिता में भी बदलाव का दौर है। जिसे अपना उद्योग धंधा सुरक्षित करना हो तो वह एक अखबार निकाल लेता है। ऐसे दौर में मूल्य आधारित पत्रकारिता को जीवित रखने के लिए स्वदेश समूह को बधाई देता हूं।
उन्होंने आगे कहा की पत्रकारिता ने व्यवसायिक युग में काफी बदलाव का सामना किया है। मूल्यों के बजाय न्यूज़ वैल्यू के हिसाब से देश और समाज को देखा जा रहा है। ऐसे में मूल्य आधारित पत्रकारिता को बनाए रखना बड़े गर्व की बात है। इस चुनौती को स्वदेश ने स्वीकार किया है। मेरा विश्वास है कि अब विचार आधारित पत्रकारिता का युग शुरू हो रहा है। सनसनीखेज वाली पत्रकारिता बहुत लंबे समय तक चलने वाली नहीं है।