Jhansi Incident: झांसी हादसे में जांच के लिए कमेटी का किया गठन, एक हफ्ते में सौंपेंगी रिपोर्ट

झांसी मेडिकल कॉलेज के नवजात बच्चों के मामले में जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है जो एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेंगी।;

Update: 2024-11-16 16:17 GMT

Jhansi Medical College Incident: उत्तर प्रदेश के झांसी में नवजात बच्चों की मौत के मामले में अपडेट सामने आई है जहां पर इस मामले से जुड़ी जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है जो एक हफ्ते में रिपोर्ट सौंपेंगी। इसके अलावा सरकार की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को वित्तीय सहायता की भी घोषणा की गई है।

कमेटी में चार डॉक्टरों के पैनल का किया गठन

झांसी के मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात बच्चों की मौत का मामला कभी हृदय विदारक होने के साथ ही गरमा गया है। इस मामले की जांच के लिए 4 डॉक्टरों के पैनल का गठन कर दिया गया है। इस कमेटी में अध्यक्ष के तौर पर का गठन कर दिया गया है. इस जांच कमेटी का नेतृत्व चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के महानिदेशक करेंगे. इसके अलावा कमेटी में चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ अपर निर्देशक और महानिदेशक, अग्निशमन द्वारा नामित अधिकारी सदस्य शामिल हुए है।

क्या करेगी कमेटी काम 

यहां पर मामले की जांच के लिए बनाई गई जांच कमेटी का काम आग लगने के प्राथमिक कारण, किसी भी प्रकार की लापरवाही या दोष की पहचान और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं के बचाव हेतु सिफारिश की बातों से जुड़ा हुआ है। यहां पर इस कमेटी का काम मामले में 7 दिनों में जांच की रिपोर्ट देने का है।

15 नवम्बर की रात हुआ था हादसा

आपको बताते चलें कि, यह हादसा बीते दिन 15 नवंबर का बताया जा रहा है। जहां पर उत्तर प्रदेश के झांसी में मेडिकल कॉलेज में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का हादसा हो गया जिसमें 10 मासूम बच्चों की जान जाने के अलावा 36 से ज्यादा बच्चे सुरक्षित बचाए गए है। इस मामले में उत्तरप्रदेश सरकार ने आज शनिवार को मृतकों के माता-पिता को पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की।


Tags:    

Similar News