Congress Leader Azharuddin: ईडी कार्यालय पहुंचे कांग्रेस नेता अजहरुद्दीन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मिला था समन
कांग्रेस नेता और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन ईडी कार्यालय आज मंगलवार पहुंचे है। जहां पर आज इस मामले में ईडी के संघीय एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी।;
Congress Leader Azharuddin: हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे कांग्रेस नेता और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अजहरुद्दीन ईडी कार्यालय आज मंगलवार पहुंचे है। जहां पर आज इस मामले में ईडी के संघीय एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी साथ ही PMLA के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी का लगा आरोप
बताते चलें कि, पूर्व क्रिकेटर अजहरुद्दीन के खिलाफ हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया था। वही पर खबर थी कि यह मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, जिसमें एसोसिएशन के फंड में 20 करोड़ रुपये की हेराफेरी का अंदेशा हुआ था। इस मामले में अजहरुद्दीन पर यह भी आरोप लगा था कि, उन्होंने निजी कंपनियों को उच्च दरों पर ठेके दिए और एसोसिएशन को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया। इस पर मामला उन पर दर्ज किया गया है।
3 अक्टूबर को होना था पेश
बताते चलें कि, पहले ही पूर्व सांसद अजहरुद्दीन को पहले 3 अक्टूबर को यहां फतेह मैदान रोड स्थित कार्यालय में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। लेकिन उन्होंने ईडी से थोड़ा समय मांगा था और वे उस दौरान पेश नहीं हुए थे। फिलहाल इस मामले में ईडी ने तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं और आगे की जांच जारी है।