देश में पहली बार 2 लाख के करीब कोरोना मरीज, 1038 की मौत

Update: 2021-04-15 06:15 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या दो लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 739 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,40,74,564 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1038 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,73,123 तक पहुंच गई है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 14,71,877 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 1,24,29,564 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 88.31 प्रतिशत हो गया है।

13 लाख से अधिक टेस्ट

देश में पिछले 24 घंटे में 13 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 13 अप्रैल को 13,84,549 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,20,03,415 टेस्ट किए जा चुके हैं। 

Tags:    

Similar News