देश में घटी कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटों में 27 हजार नए मरीज

Update: 2022-02-15 06:15 GMT

नईदिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में बीते 24 घंटे के दौरान और कमी दर्ज की गई है। मंगलवार सुबह तक कोरोना के 27 हजार 409 नये संक्रमित मरीज मिले। इस बीच कोरोना को मात देने वालों की संख्या 82 हजार 817 रही। वहीं, इस अवधि में 347 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की कुल संख्या चार करोड़, 17 लाख , 60 हजार, 458 हो गयी है। इस दौरान रिकवरी रेट में सुधार के साथ यह आंकड़ा बढ़कर 97.82 प्रतिशत हो गया है। जबकि देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख, 23 हजार 127 तक पहुंच गयी है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 2.23 प्रतिशत है। 

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 12 लाख 29 हजार से ज्यादा टेस्ट किये गये। अबतक कुल 75 करोड़ 30 लाख टेस्ट किये जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News