Baba Ramdev: बाबा रामदेव की नहीं कम हो रही मुश्किलें, लगा फिर झटका, अब दवा पर वापस लेना होगा दावा

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि कोराना काल के दौरान बाबा राम देव बाबा और आचार्य बालकृष्ण ने कोरोनिल' को कोरोना का इलाज बताते हुए प्रमोट किया था, अब उस दावे को वापस लेना होगा।;

Update: 2024-07-29 09:43 GMT

Baba Ramdev: नई दिल्ली। देश के जाने माने योगगुरू बाबा राम देव को एक बार फिर दिल्ली हाई कोर्ट ने झटका दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने अब बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण को उस दावे को वापस लेने का आदेश दे दिया है जिसमें उन्होंने कोरोनिल' को कोरोना का इलाज बताते हुए प्रमोट किया गया था।

बता दें कि कोरोना कॉल के दौरान कई ऐसी दवाइयां आईं थी जिसमें इस बात की पुष्टी की गई थी कि इस दवा को लेने मात्र से ही कोरोना ठीक हो जाएगा, आचार्य बालकृष्ण ने कोरोनिल' को कोरोना का इलाज बताते हुए प्रमोट किया था, इसके साथ ही कोरोना महामारी के दौरान एलोपैथी के डॉक्टरों पर लाखों लोगों की मौत को लेकर जो आरोप लगाए गए थे कोर्ट ने उन आरोपों को भी हटाने को कहा है।

जज ने क्या कहा

सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के जज अनूप जयराम भामभानी की बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि मैं आवेदन को मंजूर कर रहा हूं। मैंने कुछ सामग्रियों और सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट किया गया है उसे हटाया जाए। अगर ये सब तीन दिन के भीतर नहीं तो… मैंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को ऐसा करने का निर्देश दिया है।

विज्ञापन केस में भी फंसे थे राम देव

इसके पहले भी विज्ञापन केस में रामदेव देव कोर्ट में तलब किया था, बाबा रामदेव और बालकृष्ण ने 24 अप्रैल को अखबारों में एक और माफीनामा छपवाया था, इसमें बिना शर्त कोर्ट से माफी मांगी गई, पतंजलि पर अखबारों में विज्ञापन देकर एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार करने का आरोप लगा था।

Tags:    

Similar News