Vijaya Ekadashi 2025: गरीबी होगी दूर, दरिद्रता से मिलेगी मुक्ति...बस एकादशी के दिन करना होगा ये खास उपाय

Ekadshi 2025: इस दिन कुछ खास उपायों के साथ मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती।;

Update: 2025-02-22 02:33 GMT

Vijaya Ekadashi 2025: सनातन धर्म में भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए एकादशी का व्रत रखा जाता है। साल में 24 एकादशी आती है यानी 1 महीने में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस दिन कुछ खास उपायों के साथ मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करते हैं तो जीवन में कभी धन की कमी नहीं होती। आइए जानते हैं इस महीने की एकादशी कब है और इस दिन कौन सा उपाय करना होगा...

कब है विजया एकादशी

फाल्गुन मास की पहली एकादशी को विजया एकादशी का कहा जाता है। इस तिथि का प्रारंभ 23 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 55 मिनट से शुरू होगा और समापन अगले दिन 24 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर होगा। इस प्रकार उदयातिथि के अनुसार एकादशी 24 फरवरी को मनाई जाएगी। 

एकादशी के दिन करें ये उपाय

ज्योतिष बताते हैं कि अगर भक्त व्रत रखकर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा पूरे तन मन से करते हैं तो उन्हें हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी। गरीबी और दरिद्रता दूर होगी। जीवन में सुख समृद्धि आएगी और रोग बढ़ाओ से मुक्ति मिलेगी। लेकिन ध्यान रहे इस दिन कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना।

इस एकादशी भूलकर भी न करें ये गलतियां

एकादशी के दिन भक्त भूलकर भी तुलसी को स्पर्श न करें और ना ही तुलसी में जल चढ़ाएं। 

इस दिन चावल का सेवन नहीं करना चाहिए, एकादशी के दिन चावल खाना अशुभ माना जाता है।

विजया एकादशी के दिन काले कपड़े पहनकर पूजा नहीं करना चाहिए। कोशिश करें कि इस दिन घर का कोई भी सदस्य काले कपड़े ना पहने। 

Tags:    

Similar News