दिल्ली को आज फिर नहीं मिला मेयर, हंगामे के बाद सदन अगले आदेश तक स्थगित

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू

Update: 2023-02-06 06:23 GMT

नईदिल्ली। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के लिए मेयर का चुनाव आज भी नहीं हो सका। पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने सदन की कार्यवाही को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया । इस बीच, आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि आज ही एमसीडी मेयर चुनाव कराए जाए। आप नेता आतिशी ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चुनाव कराने की मांग की है। आतिशी ने कहा है कि इस मामले को लेकर आप आज ही सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

वहीं, आप नेता अतिशी ने आज सुबह आरोप लगाया था कि भाजपा की पीठासीन अधिकारी बार-बार चुनाव टाल रही हैं, क्योंकि भाजपा अबतक 'आप' पार्षद खरीद नहीं पाईं।एमसीडी सदन की बैठक छह जनवरी और 24 जनवरी को दो बार बुलाई गई थी, लेकिन भाजपा और आप के पार्षदों के हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी ने मेयर का चुनाव कराए बिना कार्यवाही स्थगित कर दी थी। एमसीडी चुनाव में आप 134 पार्षदों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी जबकि भाजपा को 104 सीटों पर जीत मिली थी। कांग्रेस ने नौ सीटें जीती थीं।

अगली तारीख तक के लिए स्थगित 

वहीं पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने कहा कि आप पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी और संजीव झा को अदालत से सजा हो चुकी है इसलिए उन्हें सदन में वोट देने का अधिकार नहीं है। उन्होंने दोनों को सदन से बाहर जाने का ऐलान किया, लेकिन वह नहीं गए। उसके बाद पीठासीन अधिकारी ने कहा कि सदन की गरिमा को बनाए रखने के लिए महापौर के चुनाव को अगली तारीख तक के लिए स्थगित किया जाता है।

आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू 

इधर तीसरी बार चुनाव टलने के बाद आप और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे को दोष देना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि उसके पार्षद शांति से बैठे हुए थे और भाजपा के सदस्यों ने हंगामा किया। पार्टी ने एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। उधर, बीजेपी नेताओं ने 'आप' पर दोष मढ़ा है।

Tags:    

Similar News