मनीष सिसोदिया की बढ़ी मुश्किलें, ED ने शराब घोटाले में पूछताछ के बाद किया गिरफ्तार
मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में बंद है।
नईदिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। शराब घोटाले में आज ईडी ने तिहाड़ जेल पहुंचकर उनसे आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। कल शुक्रवार को सीबीआई के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई भी होनी है।
बताया जा रहा है कि सीबीआई की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू की थी। ईडी की टीम आज गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल पहुंची। उन्होंने 8 घंटों तक मनीष सिसोदिया से तीखे सवाल पूछे। ईडी ने पूछा कि 100 करोड़ की रिश्वत के बारे में आप क्या जानते हैं? वहीं, दूसरा सवाल रहा कि आबकारी नीति में बदलने के पीछे क्या वजह थी? ईडी को सिसोदिया से पूछताछ के लिए तीन दिन का वक्त मिला था। होली पर्व की वजह से 8 मार्च को पूछताछ नहीं हो सकी। 9 मार्च को पूछताछ की गई।
बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी घोटाले में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल की सेल नंबर एक में रखा गया है। उन्होंने जमानत के लिए याचिका दायर की है। जिस पर कल सुनवाई होनी है। इससे पहले आज ईडी द्वारा इस मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत मिलना मुश्किल है।ऐसे में माना जा रहा है कि वह लंबे समय तक जेल में रह सकते है।