निर्वाचन आयोग ने शिवसेना का चुनाव चिन्ह किया फ्रीज, अब दोनों गुट नहीं कर पाएंगे उपयोग
मुंबई। शिवसेना के दोनों गुटों को आज चुनाव आयोग से बड़ा झटका लगा है। आयोग ने आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिह्न धनुष तीर को फ्रीज कर दिया है।चुनाव आयोग ने आज शनिवार को एक अंतरिम आदेश जारी कर कहा की अंधेरी उपचुनाव में दोनों गुट में से कोई भी पारंपरिक चुनाव चिन्ह का उपयोग नहीं कर सकेगा।दोनों गुटों को वर्तमान उप-चुनावों के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतीकों की सूची दी जाएगी। दोनों को अलग-अलग प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा, जिनमें से वे एक का चुनाव कर सकते हैं। ऐसे में दोनों गुटों को 10 अक्तूबर को दोपहर एक बजे तक का समय दिया जाता है, आप अपनी प्राथमिकताएं बता सकते हैं।
दरअसल चार माह पहले बाग़ी होकर भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने वालेश एकनाथ शिंदे के गुट ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह पर दावा ठोंका था। जिसके बाद आयोग ने उद्धव ठाकरे को वार दोपहर तक जवाब पेश करने का समय दिया था। बताया जा रहा है की ठाकरे गुट इससे पहले ही 800 पेज का जवाब दाखिल कर चुका है।
इसी विवाद के चलते चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लेते हुए चुनाव चिन्ह को अगले आदेश तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। अब शिवसेना का कोई भी गुट अंतिम निर्णय होने तक इसका उपयोग नहीं कर सकेगा। बता दें की चुनाव चिन्ह का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।