ECI Action: चुनाव आयोग ने बीजेपी-कांग्रेस के अध्यक्ष को लिखा पत्र, मिल रही शिकायतों पर मांगा जवाब
भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है इसे लेकर मिल रही शिकायतों पर चुनाव आयोग का सख्त रवैया सामने आया है जहां आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्ष को जवाब मांगा है।
EC on Bjp Congress: महाराष्ट्र चुनाव को लेकर जहां कुछ दिन ही बाकी है वहीं पर भाजपा-कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है। इधर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है इसे लेकर मिल रही शिकायतों पर चुनाव आयोग का सख्त रवैया सामने आया है जहां आयोग ने दोनों पार्टियों के अध्यक्ष को जवाब मांगा है।
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ा मामला
बताया जा रहा है कि, महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान दोनों पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने एक-दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए थे जिसकी शिकायतें चुनाव आयोग के पास दर्ज थी। इसी लेकर चुनाव आयोग के अध्यक्ष ने इस मामले में सख्त एक्शन लिया है और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है।
चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर उनसे महाराष्ट्र और झारखंड में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच भाजपा द्वारा कांग्रेस के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत पर टिप्पणी करने को कहा। pic.twitter.com/6lCmwgXKtE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2024
आयोग ने 18 नवंबर तक मांगा जवाब
बताते चले कि, चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों से जुड़ी मिल रही शिकायतों पर दोनों दलों के बीच शिकायतों का आदान-प्रदान करते हुए उनसे जवाब मांगा। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से सोमवार, 18 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है। इसके अलावा लोकसभा चुनावों के दौरान 22 मई 2024 को दिए गए चुनाव आयोग के पूर्व परामर्श की याद दिलाई है, जिसमें स्टार प्रचारकों और नेताओं पर नियंत्रण रखने के लिए कहा गया था।