West Bengal Explosion: बीरभूम की कोयला खदान में बड़ा धमाका, 7 मजदूरों की मौत

Update: 2024-10-07 07:49 GMT

Birbhum Coal Mine Explosion

Birbhum Coal Mine Explosion : पश्चिम बंगाल। बीरभूम की कोयला खदान में सोमवार को बड़ा धमाका हो गया है। इस हादसे में खदान में काम कर रहे सात मजदूरों की मौके पर मौत हो गई जबकि कई मजदूरों के घायल होने जानकारी है। फिलहाल स्थानीय पुलिस द्वारा खदान में फंसे हुए मजदूरों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस जिला अस्पताल ले जा रही है। वहीं मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। यह हादसा बीरभूम जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र में स्थित कोयला खदान में हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का नाम गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलियरी (GMPL) है जहां कोयला क्रशिंग के दौरान ब्लास्ट हुआ।

बताया जा रहा है कोयला क्रशिंग के लिए कोयला खदान में विस्फोट करते समय यह हादसा अनजाने में हुआ है। फिलहाल मौके पर स्थानीय बीजेपी विधायक पहुंचे हैं। पुलिस द्वारा बचाव अभियान जारी है। पुलिस मृतकों और घायलों के परिजनों को सूचित कर रही है।


Tags:    

Similar News