कर्नाटक में पांच आतंकी गिरफ्तार, बेंगलुरु में सीरियल ब्लास्ट की बना रहे थे योजना

Update: 2023-07-19 08:45 GMT

बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु को दहलाने की साजिश रच रहे पांच आतंकियों को सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने आज गिरफ्तार कर लिया।  ये आतंकी शहर में सीरियल धमाके करने की योजना बना रहे थे। सीसीबी ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पांच आतंकी को गिरफ्तार किया।  

पुलिस के अनुसार, ये आतंकी जिले में सीरियल ब्लास्ट की योजना बना रहे थे। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।  सीसीबी ने बताया कि इन पांचों संदिग्धों की पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है।  फिलहाल सीसीबी सभी संदिग्धों से गहन पूछताछ कर रही है। उन्हें शक है कि इन संदिग्धों के साथ 2 और संदिग्ध जुड़े हुए हैं।  

Tags:    

Similar News