Panchayat Season 4: पंचायत सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी, इस तारीख पर आएगा चौथा सीजन

पंचायत के तीन सीजन होने के बाद अब चौथे सीजन को लेकर अपडेट सामने आई है जिसके लिए फैंस उत्सुक हो गए हैं।;

Update: 2025-04-03 14:26 GMT
पंचायत सीरीज के फैंस के लिए खुशखबरी, इस तारीख पर आएगा चौथा सीजन
  • whatsapp icon

Panchayat 4: अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होने वाली सीरीज 'पंचायत' हर किसी के लिए खास होती है। इसके किरदारों से लेकर कहानी हर किसी को पसंद आती है पंचायत के तीन सीजन होने के बाद अब चौथे सीजन को लेकर अपडेट सामने आई है जिसके लिए फैंस उत्सुक हो गए हैं। पंचायत सीजन के 5 साल पूरे होने के बाद चौथे सीजन की डेट भी सामने आई है।

चौथे सीजन में कहानी बढ़ेगी आगे

आपको बताते चलें कि, पंचायत सीरीज की चौथे सीजन में फुलेरा गांव की कहानी आगे बढ़ेगी। सीजन 3 के अंत में दिखाया गया है कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है, जिसका इल्जाम विधायक जी(पंकज झा) के गुंडों पर जाता है, जिसके बाद विधायक के लोग और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के संगी साथियों में भयंकर लड़ाई होती है. ये क्लाइमैक्स बहुत ही शानदार था. बाद में विधायक कहते हैं कि उन्होंने गोली नहीं चलवाई थी। चौथे सीजन में कहानी और भी इंटरेस्टिंग होने वाली है।

जुलाई में स्ट्रीम होगा सीजन

आपको बताते चलें कि, पंचायत सीरीज का चौथा सीजन 2 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकता हैं। पंचायत 4 में आपको लीड रोल में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा फिर से दिखेंगे। इसे प्रोड्यूस किया है ‘द वायरल फीवर (TVF)’ ने. चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसे डायरेक्ट किया है।

Tags:    

Similar News