Lawrence Bishnoi gang: पकड़ा गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैर - जमानती वारंट हुआ था जारी

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है।;

Update: 2024-11-18 13:18 GMT

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद अनमोल बिश्नोई सुर्खियों में था, जिसके बाद अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर - जमानती वारंट जारी किया था। अब खबर यह आ रही है कि उसे हिरासत में भी ले लिया गया है। हालांकि इस पर मुंबई या दिल्ली पुलिस का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

भारत लाने की प्रक्रिया शुरू

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने यानी भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा और कोर्ट में पेश किया जाएगा।

अनमोल पर दर्ज हैं कई मामले

बताते चलें, अनमोल बिश्नोई पर एक नहीं बल्कि कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के दो मामलों के अलावा 18 अन्य आपराधिक मामलों भी अनमोल आरोपी है। हाल ही में NIA ने अनमोल की गिरफ्तारी में मदद करने या फिर अनमोल की जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपए इनाम के रुप में देने की घोषणा की थी।

बाबा सिद्दीकी की हत्या से लिंक

NCP नेता और अभिनेता सलमान खान के मित्र बाबा सिद्दीकी की हत्या से भी अनमोल बिश्नोई के तार जुड़े हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बाबा की हत्या की पूरी प्लानिंग अनमोल ने अमेरिका में बैठकर की थी। तीनों प्रमुख शूटर्स से अनमोल ने स्नैपचैट के माध्यम से बातचीत की थी। 

Tags:    

Similar News