गुजरात में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, 8 दिसंबर को घोषित होगा परिणाम

Update: 2022-11-03 07:21 GMT

नईदिल्ली। निर्वाचन आयोग ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। गुजरात में एक व पांच दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा।  परिणाम 8 दिसंबर को यानी हिमाचल विधानसभा चुनाव के साथ ही आएंगे।चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात में मोरबी पुल हादसे पर दुख जाहिर किया।

चुनाव आयोग के मुताबिक, गुजरात में पहले चरण में 89 सीटों मतदान होंगे। वहीं दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। चुनाव आयोग के प्रमुख ने बताया कि गुजरात चुनाव में इस बार 4.9 करोड़ मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में इस बार 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे।बता दें की गुजरात में पिछले 24 सालों से भाजपा सत्ता में है। इस बार का चुनाव अलग नजर आ रहा है। जिसका बड़ा कारण आम आदमी पार्टी का राज्य में सक्रिय होना है। आप के आने से राज्य में चुनाव त्रिकोणीय होने के आसार है।  

Tags:    

Similar News