iPhone 17 Air: इन धमाकेदार फीचर्स के साथ सितंबर में लॉन्च होगी iPhone 17 Series, फैंस हुए एक्साइटेड
हाल ही में आईफोन 17 एयर के फीचर्स वायरल हुए हैं जिसे जानकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे।;

iPhone 17 Air Features : आईफोन यूजर्स को समय-समय पर नए ब्रांड और सीरीज के फोन की जानकारी मिलती रहती है हाल ही में आईफोन 17 एयर के फीचर्स वायरल हुए हैं जिसे जानकर फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हो जाएंगे। पहली बार कंपनी प्लस वेरिएंट की छुट्टी करने की तैयारी में है. प्लस वेरिएंट के बजाय इस बार ऐपल लवर्स को नया एयर वेरिएंट मिल सकता है। इस अपकमिंग मॉडल को पांच खास तरीके के फीचर्स के साथ उतारा जा रहा हैं जो आपको दीवाना बना देगा।
आखिर क्या - क्या खास है इस फोन में
आपको बताते चलें कि, इस आईफोन 17 एयर मॉडल के फोन में आपको खास तरह के फीचर्स मिल रहे हैं चलिए जानते हैं इसके बारे में...
सिंगल कैमरा सेटअप
इस नए मॉडल की फोन में आपको कैमरा सेटअप अच्छा मिल रहा है।आईफोन 17 में डुअल रियर कैमरा तो वहीं 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर हो सकता हैं। एयर वेरिएंट में 48 मेगापिक्सल सिंगल रियर कैमरा सेंसर को जगह मिलेगी. वाइड एंगल लेंस और ऑप्टिकल जूम सपोर्ट वाले इस फोन के साथ यूजर्स को हाई क्वालिटी वाली इमेज आपके फोन में मिलेगी।
सबसे पतला आईफोन
इसमें मॉडल की फोन में एक और खासियत देखने के लिए मिलने वाली है कि, अन्य फोन कि बजाय यह फोन सबसे पतला होगा। इस फोन की मोटाई केवल 5.5mm होगी।
बड़ी स्क्रीन
आईफोन के इस मॉडल में स्क्रीन की क्वालिटी और बनावट अच्छी मिल रही हैं। इसकी जानकारी देते चलें तो, आईफोन 17 एयर में 6.6 इंच और 6.7 इंच के बीच की डिस्प्ले मिल सकती है, एयर वेरिएंट का स्क्रीन साइज स्टैंडर्ड आईफोन 17 से बड़ी हो सकती हैं।
प्रोसेसर
हर कोई फोन में प्रोसेसर देखते है आईफोन के मॉडल में आपको सही प्रोसेसर मिल रहा हैं। कीमत को देखते हुए आईफोन 17 एयर में कंपनी ए19 प्रो बायोनिक चिपसेट के बजाय ए19 बायोनिक प्रोसेसर का इस्तेमाल कर सकती है, ये प्रोसेसर सॉलिड परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।
5G मॉडल का यूज
इस खास तरह के फोन में वैसे तो कई खासियत है लेकिन कंपनी 5जी मॉडल इस्तेमाल कर सकती है, अगर ऐसा हुआ तो ये दूसरा ऐसा आईफोन होगा जिसमें कंपनी का खुद का 5जी मॉडल यूज होगा।