आज का राशिफल: मार्च का पहला सोमवार आज, इन राशियों का होगा भाग्योदय, जानें...
Horoscope 03 Feburary 2025: 03 मार्च को सोमवार का दिन है। सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। इस दिन कुछ राशियों पर भगवान शिव की कृपा होगी तो कुछ का दिन अच्छा नहीं होगा। तो आइए जानते हैं मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का राशिफल...
मेष राशि(Aries)
आज यानी 03 मार्च सोमवार के दिन मेष राशि वालों के आसपास का वातावरण खुशनुमा रहेगा। दोस्तों के साथ मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे कोई कोर्ट कचहरी का मामला है तो इसमें आपको झटका लगेगा। पुराने लेनदेन को चुकता करने का सही समय है। किसी अजनबी पर भरोसा ना करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।
वृषभ राशि (Taurus)
03 मार्च सोमवार के दिन वृषभ जातक लोगों को अनुभवों का लाभ मिलेगा। परिवार के किसी सदस्य के विवाह में बाधा आ रही थी तो वो दूर होगी। पैतृक संपत्ति को लेकर चल रहे वाद विवाद से आपको छुटकारा मिलेगा। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को उनके मनपसंद का काम मिल सकता है। विद्यार्थियों को अपना ज्ञान बढ़ाने का मौका मिलेगा।
मिथुन राशि (Gemini)
आज यानी 03 मार्च सोमवार के दिन मिथुन राशि के लोग कई महत्वपूर्ण कामों को करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है जिसमें आप जीवनसाथी के साथ उपस्थित होंगे। आपकी रूचि धार्मिक कार्यों की ओर बढ़ेगी। ऑफिस से संबंधित काम के लिए कहीं दूर जाना पड़ सकता है जहां कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी।
कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों का आज यानी सोमवार का दिन मिला जुला रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होगा जिस खुशी का माहौल रहेगा। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजर अंदाज बिल्कुल ना करें, अन्यथा परेशानी बढ़ सकती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है, तभी सफलता हाथ लगेगी।
सिंह राशि (Leo)
सिंह जातक वाले लोगों का आज यानी 03 मार्च सोमवार का दिन अच्छा रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी कोई अति प्रिय वस्तु खो गई थी तो उसके मिलने के आसार हैं। काम में आलस्य नहीं दिखाएंगे तो सफलता हाथ लगेगी। दाम्पत्य जीवन जी रहे लोग थोड़ी सावधान रहें, किसी तीसरे व्यक्ति के आने से वाद विवाद हो सकता है। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई की जगह इधर उधर के कामों में अधिक लगेगा।
कन्या राशि (Virgo)
03 मार्च यानी सोमवार का दिन कन्या राशि वालों के लिए शुभ साबित होगा। भगवान भोलेनाथ की कृपा से आपके सारे बिगड़े हुए काम बनेंगे। जिस भी काम में हाथ डालेंगे सफलता मिलेगी जिससे आत्म विश्वास बढ़ेगा। व्यापार और व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई बड़ा टेंडर मिल सकता है।
तुला राशि(Libra)
03 मार्च के दिन तुला जातक वाले कुछ नया और अलग काम करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी किसी पुराने मित्र के यहां आपको दावत में बुलाया जाएगा। जो लोग रोजगार के तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं उन्हें शुभ सूचना मिल सकती है। ससुराल पक्ष से कोई धन मांगने आ सकता है, जिससे आपके और उसके रिश्ते में दरार आएगी।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों का आज का दिन समस्याएं बढ़ाएगा। पारिवारिक मामलों में खटपट हो सकती है। लव लाइफ जी रहे लोगों के जीवन में किसी तीसरे व्यक्ति के कारण विवाद होगा। अपनी वाणी और व्यवहार में संयम रखेंगे तो कुछ नए लोगों से परिचय होगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोस से छुटकारा मिलेगा। आपकी कोई पुरानी समस्या उभरकर आ सकती है।
धनु राशि (Sagittarius)
धनु राशि का आज का दिन ठीक ठाक रहने वाला है। दो लोगों के बीच में बोलने से बचें। जीवनसाथी के साथ अपने मनपसंद जगह घूमने जा सकते हैं। माता-पिता में से कोई एक बीमार हो सकते हैं, ऐसे में तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। निवेश करेंगे तो आगे जाकर फायदा होगा। घर से दूर रह रहे लोगों को घर के लोगों की याद सता सकती है।
मकर राशि (Capricorn)
आज यानी 03 मार्च सोमवार का दिन मकर राशि वालों का खर्चीला रहेगा। कोई भी बात सोच समझकर बोलें अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है। परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया था तो पूरा करने की कोशिश करें। व्यापार और व्यवसाय से जुड़े लोग योजना बनाकर काम करेंगे तो मनचाही सफलता मिलेगी। माता-पिता के साथ किसी धार्मिक स्थल घूमने जा सकते हैं। ऐसे में वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें।
कुंभ राशि (Aquarius)
बात करें कुंभ राशि की तो आज यानी 03 मार्च सोमवार का दिन मिश्रित रूप से फलदायी रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग थोड़ा सावधान रहें अन्यथा घर वालों को जानकारी होने से समस्याएं आएंगी। नौकरी पेशा से जुड़ी लोगों को उनके जानकर ही नुकसान पहुंचा सकते हैं। आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर दोस्तों से पैसे उधार मांगेंगे तो तुरंत मिलने की संभावना है। जीवनसाथी आपके कामों में कंधा से कंधा मिलाकर चलेगी या चलेगा।
मीन राशि (Pisces)
आज यानी 03 मार्च सोमवार के दिन मीन राशि के लोगों को थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है। करियर में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है हालांकि बाद में सफलता मिलेगी। मन में नकारात्मक विचार आ रहे हैं तो भगवान शिव की आराधना करें। जीवनसाथी के साथ कोई नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं। माता पिता किसी बात को लेकर नाराज चल रहे थे तो मना लें।