गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग पर विपक्ष का हंगामा, दोनों सदन स्थगित

लोकसभा में चुनाव अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2021;

Update: 2021-12-20 07:23 GMT

नईदिल्ली।  संसद के दोनों सदनों में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार टेनी के तत्काल इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है।  जिसके कारण कार्यवाही बाधित हो रही है। विपक्ष के लगातार संगामे के देखते हुए पहले राज्यसभा और फिर लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। 

 लखीमपुर खीरी कांड में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी सांसद आज दोपहर 12.30 बजे संसद में गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाल रह है । दूसरी तरफ हंगामे के बीच लोकसभा में सोमवार को चुनाव अधिनियम (संशोधन) विधेयक 2021 पेश किया गया। केन्द्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने आज सदन में विधेयक को पेश किया। विधेयक में कई संशोधनों के साथ आधार को मतदाता सूची से जोड़ना है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि आधार और मतदाता सूची को आपस में जोड़ना देशहित में है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने विधेयक को पेश किए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आधार को केवल पत्ते के सत्यापन के लिए लाया गया था। यह नागरिकता का प्रमाण नहीं है। ऐसे में आधार को जोड़ने से गैर-नागरिकों को मतदान का अधिकार मिल जायेगा।

Tags:    

Similar News