बड़ा खुलासा : पाकिस्तान से हथियार मंगाता था माफिया अतीक अहमद, ISI और लश्कर से भी संबंध
पुलिस चार्जशीट में खुलासा ड्रोन के जरिए होती थी सप्लाई
प्रयागराज। उमेश पाल मर्डर केस में मोस्ट वांटेड माफिया अतीक अहमद को आज पुलिस ने प्रयागराज कोर्ट में पेश किया। इस दौरान पुलिस द्वारा पेश चार्जशीट में कई बड़े खुलासे हुए है। पुलिस द्वारा पेश चार्जशीट में बताया गया कि अतीक अहमद पाकिस्तान से हथियार खरीदता था। उसके संबंध पाकिस्तान एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से है।
चार्जशीट के अनुसार अतीक ने कबूल किया है की उसके संबंध पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से है। आईएसआई और आतंकी संगठन लश्कर उसे हथियार सप्लाई करते है। जिनके जरिए वह उप्र में आतंक को अंजाम देता है। उसने बताया की उसे ड्रोन के माध्यम से हथियारों की सप्लाई की जाती है। उसने बताया कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को भी इसी तर्ज पर पाकिस्तान हथियार मुहैया कराता है। उसने कहा कि यदि उसे उसे उन ठिकानों पर ले जाया जाए तो वह पैसा, हथियार और कारतूसों को बरामद करा सकता है।
खेतों में बने है ठिकानें -
वहीँ अतीक अहमद के भाई अशरफ ने भी कबूल किया की उनकी गैंग के पास अत्याधुनिक हथियारों की भरमार है। उसने कहा कि जेल से बैठकर उन ठिकानों का पता बताना कठिन है। उसने कुछ ठिकानें उसे व अन्य की जानकारी उसके भाई अतीक को है। उसने कहा की ये ठिकानें बेहद दूर और खेतों में बने हुए है। मौके पर पहुंचकर ही बताया जा सकता है हथियार कहाँ-कहाँ छिपे है।
कोर्ट में रोया अतीक अहमद -
बता दें कि अतीक अहमद और उसके भाई को अशरफ को पुलिस ने उसमेह पाल मर्डर केस में प्रयागराज कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी लेकिन कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड मंजूर की। इस दौरान बेटे असद की मौत की खबर आने के बाद अतीक अहमद कोर्ट में फूट-फूट कर रोता नजर आया। उसने कहा की ये सब उसके कर्मों का फल है।