Monalisa Viral Girl: फूल बेचने वाली से एक्ट्रेस बनी मोनालिसा ने पहली बार किया फ्लाइट का सफर, वीडियो वायरल

जहां सोशल मीडिया पर मोनालिसा के काफी वीडियो सामने आते रहते हैं वही हाल ही में फ्लाइट में सफर करने का एक वीडियो सामने आया है।;

Update: 2025-02-15 14:52 GMT

Monalisa Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में फूल बेचने वाली लड़की जिसे आंखों की वजह से मोनालिसा का नाम दिया गया था वह इन दिनों काफी चर्चा में चल रही है। जहां सोशल मीडिया पर मोनालिसा के काफी वीडियो सामने आते रहते हैं वही हाल ही में फ्लाइट में सफर करने का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी पहली यात्रा पर थोड़ी घबराई थोड़ी खुश नजर आ रही है।

इंदौर से केरल तक का किया सफर

आपको बताते चलें कि, वायरल गर्ल मोनालिसा ने इंदौर से केरल तक का सफर फ्लाइट से तैयार किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दरअसल पहली बार हवाई अड्डे पर पहुंचकर मोनालिसा के चेहरे पर जो मुस्कान देखने लायक थी। बताया जा रहा है कि मोनालिसा एक इवेंट में शामिल होने केरल गई हुई हैं। जहां इवेंट में अपनी नई पहचान कायम करने वाली हैं। बता दें कि, वे अपनी अपकमिंग फिल्म मणिपुर डायरी के डायरेक्टर सनोज मिश्रा के साथ गई है।

<blockquote class="twitter-tweetang="hi" dir="ltr">महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा इतनी वायरल हुई कि अब सनोज मिश्रा निर्देशित फिल्म मणिपुर स्टोरीज मे हीरोइन का रोल कर रही है.<br>आज उसे जीवन में पहली बार हवाई जहाज से यात्रा का मौका मिला. इंदौर से केरल.<a href="https://twitter.com/hashtag/Monalisa?src=hash&amp;ref_src=twsrc^tfw">#Monalisa</a> <a href="https://t.co/w55BmyRXAt">pic.twitter.com/w55BmyRXAt</a></p>&mdash; Hemant Tiwari (@1Hemanttiwari) <a href="https://twitter.com/1Hemanttiwari/status/1890029393591816442?ref_src=twsrc^tfw">February 13, 2025</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" data-charset="utf-8"></script>

प्लेन उड़ेगा तो शायद डर जाऊंगी

आपको बताते चलें कि, वायरल वीडियो में देख सकते हैं प्लेन में बैठने के बाद जब मोनालिसा से पूछा जाता है कि वह कैसा फील कर रही है तो मोनालिसा ने खुद को डरा हुआ बताया. मोनालिसा ने कहा कि अभी तो फिर भी ठीक लग रहा है, लेकिन जब प्लेन उड़ेगा तो शायद में डर जाऊंगी। वायरल गर्ल मोनालिसा अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।

Tags:    

Similar News