गाजियाबाद: गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, फिर ...

आग़ लगने के बाद ट्रक में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। यही नहीं आग से नजदीक के कुछ घर भी जल गई।;

Update: 2025-02-01 03:44 GMT

गाजियाबाद में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां के भोपुरा चौक के पास सुबह 5 बजे के करीब एक गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। आज लगने के बाद ट्रक में रखे सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे जिसकी आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी। यही नहीं आग से नजदीक के कुछ घर भी जल गई। सूचना मिलने के बाद तुरंत दमकल विभाग की टीमें मौके में पहुंची और आग पर काबू पाया।

क्षेत्र में दहशत का माहौल

जानकारी के मुताबिक भोपुरा चौक के पास दिल्ली-वजीराबाद रोड पर स्थित टीला मोड़ थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है। यहां एक ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में रखे ट्रक एक - एक करके फूटने लगे। इसकी आवाज इतनी तेज थी कि पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया।

अग्निशमन अधिकारी ने दी ये जानकारी 

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया, "आज सुबह 4:35 बजे LPG सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लगने की सूचना मिली थी। फायर टेंडर मौके पर भेजे गए। आस-पास के मकानों को खाली कराया गया। 2-3 मकानों और कुछ गाड़ियों में आग लग गई थी। आग पर काबू पा लिया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रक ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल गया था।"

ट्रक में कैसे लगी आग?

ट्रक में आग कैसे लगी, इस बात की स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर, घटना की स्थिति का जायजा लिया। अब जांच के बाद ही आग लगने का स्पष्ट कारण पता लग सकेगा। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Tags:    

Similar News