Stock Market Updates: शेयर बाजार में दिख रहा बजट का सकारात्मक प्रभाव, ज्यादातर सरकारी कंपनियों के शेयर में तेजी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में बजट पेश करने वाली है। उसके पहले शेयर बाजार में उतार - चढ़ाव दिख रहा है।;

Update: 2025-02-01 04:46 GMT

Stock Market Updates 01 Febuary 2025: आज 01 फरवरी को देश का बजट पेश हो रहा है। यही कारण है कि शनिवार को भी भारतीय शेयर बाजार खुला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अब से कुछ ही देर में बजट पेश करने वाली है। उसके पहले शेयर बाजार में उतार - चढ़ाव दिख रहा है। शनिवार सुबह स्टॉक मार्केट धीमा किंतु हरे रंग में खुला। भारतीय शेयर बाजार में आज यानी शनिवार को सेंसेक्स जहां लगभग 136.44 अंकों की तेजी के साथ करीब 76,637 अंक पर ओपन हुआ तो वहीं निफ्टी लगभग 20 अंकों की मामूली बढ़त के बाद करीब 23,528.60 अंक पर खुला।

यहां जानिए शेयर मार्केट का ताजा अपडेट

बाजार खुलने के बाद एक समय स्टॉक मार्केट लाल निशान पर पहुंच गया था। हालांकि खबर लिखने के समय हरे निशान में फिर वापस आ गया। सुबह करीब 10 बजे सेंसेक्स(BSE Sensex) 182.49 अंक यानी 0.24 फीसदी चढ़कर करीब 77,683.06 अंक पर कारोबार कर रहा तो वहीं, निफ्टी (NSE Nifty) 46.95 अंक यानी 0.20 फीसदी तेजी के साथ करीब 23,555.35 अंक के आसपास कारोबार कर रहा है। 

इन शेयरों में दिखी तेजी 

शनिवार सुबह से अभी तक सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में से 22 में तेजी तो 08 में गिरावट चल रही है। वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में तेजी तो 17 में गिरावट चल रही है। सुबह से सरकारी कंपनियों के शेयर में तेजी दिख रही है। RVNL, IRB, BDL और एनएचपीसी के शेयर लगभग 5 फीसदी तेजी में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, अडानी ग्रुप के ज्यादातर शेयर्स तेजी में कारोबार कर रहे हैं। गिरने वाले शेयर्स में फाइव स्टार बिजनेस, इंडियन बैंक और पेज इंडस्ट्रीज के शेयर शामिल हैं।

शनिवार को क्यों खुला शेयर बाजार? 

आम दिनों में शनिवार को शेयर मार्केट की छुट्टी रहती है लेकिन आज बजट पेश हो रहा है, इसी कारण से स्टॉक मार्केट में लाइव ट्रेडिंग हो रही है। इसके पहले 1 फरवरी 2020 और 28 फरवरी 2015 को भी शनिवार के दिन बजट पेश हुआ था, तब भी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टमेंट हुआ था। 

Tags:    

Similar News