विरोध के बावजूद कांग्रेस ने पी. चिदंबरम के बेटे को दिया टिकट

Update: 2019-03-24 17:44 GMT

कांग्रेस ने जारी की 10 उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली/स्व.स.से.। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से रविवार को प्रत्याशियों की नौवीं सूची जारी की गई है। इस सूची में पार्टी की ओर से कुल 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। खास बात यह कि तमिलनाडु कांग्रेस के विरोध के बावजूद कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में भ्रष्टाचार के आरोपी कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा सीट से टिकट दिया है। कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु कांग्रेस इकाई के कई नेता कार्ति के घोटालों में नाम आने से उनके चुनाव लड़ने का विरोध कर रहे थे और उनका कहना था कि कार्ति को चुनाव लड़ाने से पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कमजोर होगी। इधर कांग्रेस नेतृत्व पर पार्टी के वरिष्ठतम नेता पी. चिदंबरम की साख को देखते हुए कार्ति को टिकट देने का दबाव था, जिसे देखते हुए रविवार को कांग्रेस ने कार्ति को पार्टी का प्रत्याशी बनाने का निर्णय ले लिया। बता दें कि इससे पहले कार्ति 2014 में शिवगंगा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन इन चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस सूची में बिहार की कटिहार सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा बिहार की ही किशनगंज सीट से मोहम्मद जावेद और पूर्णिया सीट से उदय सिंह को टिकट दिया गया है। सूची में महाराष्ट्र की चार लोकसभा सीटों के प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। इनमें अकोला सीट से हिदायत पटेल, रामटेक (सुरक्षित) सीट से किशोर उत्तमराव और हिंगोली सीट से सुभाष वानखेड़े को टिकट दिया गया है। वहीं चंद्रपुर सीट से पूर्व में घोषित प्रत्याशी विनायक बांगड़े की जगह अब सुरेश धानोरकर को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कर्नाटक की बेंगलुरु साउथ सीट पर कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद और जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर हाजी फारुक मीर को टिकट दिया गया है।  

Similar News