Health News: सुबह सुबह 10 दिनों तक तुलसी के पत्ते खाने से क्या होते हैं फायदे, जाने एक्सपर्ट की राय
Health News: तुलसी के पत्ते हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। इसके आयुर्वेदिक फायदे की काफी सारे हैं।;
Health News: तुलसी का उपयोग आयुर्वेद में भी काफी ज्यादा किया जाता है। इसके पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। अगर आप 10 दिनों तक लगातार खाली पेट तुलसी का पानी पीते हैं, तो इसका असर आपकी सेहत पर काफी सकारात्मक रूप से पड़ सकता है। तुलसी के पत्ते हर किसी को रोजाना सुबह सुबह जरूर खाना चाहिए। इससे उन्हें कई लाभ मिलेंगे।
पाचन तंत्र होगा मजबूत
तुलसी में मौजूद एंजाइम्स हमारे शरीर की पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में काफी मदद करते हैं। ये पेट में गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाते है। इसके अलावा, यह शरीर में हेल्दी बैक्टीरिया को बढ़ाने का काम करते हैं, जिससे पाचन क्रिया सुचारू रहती है।
इम्यूनिटी होगी मजबूत
तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं। रोज़ाना तुलसी का पानी पीने से सर्दी-जुकाम और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव होता है।
डिटॉक्सिफिकेशन में मददगार
तुलसी का पानी शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालकर लिवर को डिटॉक्स करने में काफी मदद करता है। यह शरीर के अंदर से खून को साफ़ करता है और त्वचा को साफ व चमकदार बनाता है।
ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर रहेगा नियंत्रित
तुलसी का पानी मधुमेह और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए फायदेमंद हो सकता है। यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है।