Paralympics 2024: निषाद कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्‍वर, पैराओलंपिक में भारत के नाम सात मेडल

Update: 2024-09-02 01:18 GMT

Paralympics 2024 : निषाद कुमार ने हाई जंप में जीता सिल्‍वर

Paralympics 2024 : नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस में चल रहे पैराओलंपिक 2024 कमाल ही कर दिया है। इंडियन एथलीट निषाद कुमार (Nishad Kumar) ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता है। निषाद कुमार ने 2.04 मीटर की छलांग लगाई जो इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस तरह भारत ने पैराओलंपिक 2024 में सात मेडल जीत लिए हैं। इनमें से एक गोल्ड है।

इंडियन एथलीट निषाद कुमार का मुकाबला अमेरिका के रोडरिक टाउनसेंड से था। रोडरिक टाउनसेंड हाई जंप में गोल्ड जीतकर पहले नंबर पर रहे वहीं निषाद कुमार सिल्वर जीतकर दूसरे पायदान पर। 24 वर्षीय निषाद कुमार ने टोक्यो पैराओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। वहीं रोडरिक टाउनसेंड ने टोक्यो पैराओलंपिक में गोल्ड जीता था।

पेरिस पैरालिंपिक में रविवार को भारत ने पैराओलंपिक गेम्स में 6वां और 7वां पदक जीता है। स्प्रिंटर प्रीति पाल ने 200 मीटर टी35 में कांस्य पदक जीता, इससे पहले उन्होंने 100 मीटर में कांस्य पदक जीता था। बाद में, निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में दूसरा स्थान हासिल करके टोक्यो से अपना कारनामा दोहराते हुए लगातार दो रजत पदक जीते।

पैरालंपिक में भारत ने जीते इतने मैडल :

  • अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (SH 1) में गोल्‍ड जीता।
  • मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (SH 1) में ब्राॅन्‍ज जीता।
  • प्रीती पाल ने महिलाओं की 100 मीटर रेस में ब्राॅन्‍ज जीता।
  • मनीष नरवाल पुरूषों की 10 मी. एयर राइफल शूटिंग (SH 1) में सिल्‍वर जीता।
  • रूबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग (SH 1) में सिल्‍वर जीता।
  • स्प्रिंटर प्रीति पाल ने 200 मीटर टी35 में कांस्य पदक जीता।
  • निषाद कुमार ने हाई जंप में सिल्वर मेडल जीता।
Tags:    

Similar News