Himachal Pradesh Travel: हिमाचल प्रदेश में खूबसूरत वादियों से सजी इस जगह पर बनाएं घूमने का प्लान, मिलेगा सुकून

अगर आप गर्मियों में हिमाचल की किसी ऑफबीट जगह पर घूमने का प्लान करना चाहते हैं तो यहां आपको एक शानदार जगह के बारे में बताते हैं।;

Update: 2025-03-27 09:01 GMT
हिमाचल प्रदेश में खूबसूरत वादियों से सजी इस जगह पर बनाएं घूमने का प्लान, मिलेगा सुकून
  • whatsapp icon

Himachal Offbeat Destination : हिमाचल प्रदेश को भारत की खूबसूरत वादियों से सजी जगह के नाम से जाना जाता है। जैसे ही प्रदेश का नाम आता है तो लोग कुल्लू मनाली के नजारे याद करने लग जाते हैं। अगर आप गर्मियों में हिमाचल की किसी ऑफबीट जगह पर घूमने का प्लान करना चाहते हैं तो यहां आपको एक शानदार जगह के बारे में बताते हैं।

करसोग में बनाए घूमने का प्लान

आपको बताते चलें कि, आप यहां पर प्राकृतिक नजारे देखने के लिए हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत जगह करसोग में घूमने का प्लान बना सकते हैं। यहां ऐसे प्राकृतिक नजारे हैं, जिसे देखने के बाद आपका मन मोह लेंगे। दरअसल यह जगह करसोग मंडी से 125 किलोमीटर की दूरी पर है वहीं, शिमला से इसकी दूरी 100 किलोमीटर है। यहां पर आपको सुकून मिलेगा। इस जगह पर कोई भीड़भाड़ नहीं है।

मंदिरों का शहर कहलाता है करसोग

आपको बताते चलें कि, करसोग जगह को मंदिरों का शहर भी कहते है। यहां कमरूनाग मंदिर और शिखरी देवी मंदिर है। खूबसूरत जगहों में से एक करसोग घाटी में कामाक्षा देवी और महुनाग का मंदिर बेहद लोकप्रिय है। इसे मंदिरों का शहर कहते हैं।करसोग घाटी में ममलेश्वर मंदिर भी है. कहा जाता है कि ये मंदिर पांडवों से ताल्लुक रखता है. माना जाता है कि इस जगह पर पांडवों ने अज्ञातवास का समय बिताया था।

कमरू नाग ट्रेक

यहां पर घूमने के लिए आपको वैसे तो कई जगह देखने को मिल रही है लेकिन अगर आप एडवेंचर्स पसंद करते हैं तो कमरू नाग ट्रेक पर आ सकते हैं। करसोग से 22 किलोमीटर की दूरी पर रोहांडा है यहां पहाड़ों के शानदार दृश्य और बर्फ की चादर को देखकर आपके मन को बेहद शांति मिलेगी। गर्मियों में भी आप यहां पर घूमने का प्लान कर सकते हैं।

जानिए कैसे पहुंचे इस जगह पर

आपको बताते चलें कि, करसोग जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं यहां पहुंचने के लिए आप दिल्ली से करसोग जाना चाहते हैं तो ट्रेन से कालका जी पहुंच सकते हैं. इसके आगे के लिए आपको बस या टैक्सी में जाना होगा. आप चाहें तो दिल्ली से मंडी जाएं और फिर वहां से बस ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News