राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने का दिन : प्रधानमंत्री

Update: 2021-01-25 07:14 GMT

नईदिल्ली। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने में चुनाव आयोग का उल्लेखनीय योगदान है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग द्वारा हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने को मजबूत करने और चुनावों को सुचारू रूप से संचालित करने के उल्लेखनीय योगदान की सराहना करने का एक अवसर है। यह मतदाता पंजीकरण सुनिश्चित करने, खासकर युवाओं में जागरूकता फैलाने का भी दिन है।

बता दें कि चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिह्नित करने के लिए 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। केन्द्र सरकार ने साल 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस '25 जनवरी' को ही 'राष्ट्रीय मतदाता दिवस' के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संथाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे देश की राजनीतिक प्रक्रिया में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।


Tags:    

Similar News