उपलब्धियों भरा रहा मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष

एकजुटता और आत्मसंयम से फिर बनेगा भारत आत्मनिर्भररू मोदी

Update: 2020-05-31 00:30 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में जनता का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि 2019 में देश के ब?े सपनों के लिए भाजपा को प्रचंड जनादेश मिला था और इस एक साल में लिए गए फैसले इन्हीं ब?े सपनों की उ?ान है। उन्होंने कहा कि देश ष्सबका साथए सबका विकासए सबका विश्वासष् के इस इस मंत्र को लेकर हर दिशा में आगे ब? रहा है।

अपने पत्र के माध्यम से जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 में जनता ने देश की नीति और रीति बदलने के लिए वोट किया था। उस कार्यकाल में देश ने व्यवस्थाओं को ज?ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है। उन पाँच वर्षों में देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए गवर्नेंस को परिवर्तित होते देखा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कार्यकाल में हमने गरीबों के बैंक खाते खोलकरए उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकरए मुफ्त बिजली कनेक्शन देकरए शौचालय बनवाकरए घर बनवाकरए गरीब की गरिमा भी ब?ाई। सर्जिकल स्ट्राइक से लेकर एयर स्ट्राइकए वन रैंक वन पेंशनए एक राष्ट्र एक कर प्रणालीए किसानों की समस्याओं का समाधान किया गया।

कोरोना की लड़ाई में भारत अव्वल-

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ ल?ाई में देशवासियों के संयमए धैर्य व त्याग और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि यह सब इसी का परिणाम है कि भारत ने तमाम आशंकाओं को बदलकर रख दिया। कहा जा रहा था कोरोना भारत पर हमला करेगाए तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा। लेकिन परिणाम बताते हैं कि भारत सभी विकसित देशों की तुलना में कहीं बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में कैसे सारा देश एकजुट हो गया। लोगों ने उनके सम्मान में दीए जलाएए घंटियां बजाईए मोबाइल से टार्च की रौशनी दिखाई। ये भाव 130 करो? लोगों की एकजुटता का प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि परिस्थितियां यद्यपि विपरीत हैं लेकिन हमारा इरादा भी इनसे पार पाने का है। हमारे श्रमिक साथियों को परेशानियां हुईए लोगों के राजगार चले गए। इसके लिए फिर से हम व्यवस्थाओं का निर्माण करेंगे। इस दिशा में विजयी होना हम सबका सामूहिक संकल्प है।

प्राकृतिक आपदाओं का किया मुकाबला

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट लगातार समस्या ब?ा रहा है। इसी बीच पूर्वी हिस्से में अम्फान चक्रवात और टिड्डियों के हमले जैसी प्राकृतिक आपदाओं ने भारत की परीक्ष ली है। और इस परीक्षा में देशवासियों ने डटकर मुकाबला किया। चक्रवात से होने वाले नुकसान को कम कियाए वह भी हम सभी के लिए एक ब?ी प्रेरणा है।

आर्थिक क्षेत्र में भी मिसाल कायम करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनियाभर की आर्थिक व्यवस्थाएं कोरोना से प्रभावित हुईं हैं और ऐसे में चुनौती है आर्थिक संकट से उबरने की। ब?ा सवाल हैए भारत समेत तमाम देशों की अर्थव्यवस्थाएं कैसे उबरेंगीघ् इसके लिए मोदी ने कहा कि हमने एकजुटता दिखाकर जिस तरह कोरोना के खिलाफ ल?ाई में पूरी दुनिया को अचंभित किया हैए वैसे ही आर्थिक क्षेत्र में भी हम नई मिसाल कायम करेंगे। 130 करो? भारतीयए अपने सामथ्र्य से आर्थिक क्षेत्र में भी विश्व को चकित ही नहीं बल्कि प्रेरित भी कर सकते हैं।

ऐतिहासिक फैसलों से बडा  देश का मान

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान महत्वपूर्ण फैसलों का जिक्र करते जनता को स्मरण दिलाया कि राष्ट्रीय एकता.अखंडता के लिए अनुच्देद 370ए धारा 35 ए की बात होए या भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण का मामला अथवा तीन तलाकए या नागरिकता संशोधन कानूनए सरकार ने इन मामलों का समाधान करते हुए लोगों की अपेक्षाओं को पूरा किया है।

किसानों और गरीबों के लिए सराहनीय पहल

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के दायरे में देश का प्रत्येक किसान आ चुका है। बीते एक वर्ष में इस योजना के तहत 9 करो? 50 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में 72 हजार करो? रुपए से अधिक राशि जमा कराई गई है। देश के 15 करो? से अधिक ग्रामीण घरों में पीने का शुद्ध पानी पाइप से मिलेए इसके लिए जल जीवन मिशन शुरु किया गया है।

पशुधन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियानए किसान खेतिहर मजदूरों व श्रमिक साथियों के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए की नियमित मासिक पेंशन की सुविधा सुनिश्चित हुई है।

मछुआरों के लिए विशेष योजनाएंए स्वयं सहायता समूहों से जु?ी लगभग 7 करो? बहनों को बिना गारंटी के ऋण को 10 लाख से ब?ाकर दोगुना यानि 20 लाख कर दिया गया है। आदिवासी बच्चों की शिक्षा के लिए देश में 450 से ज्यादा नए एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के निर्माण का अभियान भी शुरू किया गया है।

आत्मनिर्भरता अभियान

हाल में आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए दिया गया 20 लाख करो? रुपए का पैकेजए इसी दिशा में मादी सरकार द्वारा उठाया गया एक ब?ा कदम है। यह अभियानए हर एक देशवासी के लिएए हमारे किसानए हमारे श्रमिकए हमारे लघु उद्यमीए हमारे स्टार्ट अप्स से जु?े नौजवानए सभी के लिएए नए अवसरों का दौर लेकर आएगा।


Tags:    

Similar News