Mahakumbh 2025: महाकुंभ में केवल स्नान ही नहीं व्यंजनों का भी के मजा, सफल हो जाएगी आपकी यात्रा
अगर आप स्नान में हिस्सा लेने के अलावा कुछ और एक्सप्लोर करना चाहते है तो प्रयागराज के प्रमुख व्यंजनों के मजे ले सकते हैं।;
Mahakumbh 2025: देश के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से होने वाला है जिसके लिए हर किसी ने तैयारियां कर ही ली होगी। इस बार 12 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ लगने वाला है जिसमें बड़ी संख्या में साधु संतों और श्रद्धालु शामिल होने वाले है। अगर आप स्नान में हिस्सा लेने के अलावा कुछ और एक्सप्लोर करना चाहते है तो प्रयागराज के प्रमुख व्यंजनों के मजे ले सकते हैं।
इन जायकों के बिना अधूरा है महाकुंभ
आपको बताते चलें कि, आप महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जा रहे हैं तो इस फेमस दुकानों के व्यंजन टेस्ट करें...
1- चाट के शौकीनों के लिए प्रयागराज में आपको पंडित जी चाट भंडार पर एक बार जाना चाहिए। यह दुकान इंडियन प्रेस चौराहे के पास कर्नलगंज मोहल्ले की तरफ पड़ती है और दूर-दूर से लोग यहां की चाट का स्वाद लेने पहुंचते हैं। यहां का स्वाद लाजवाब है।
2- कचौड़ी के शौकीनों के लिए प्रयागराज में नेतराम की कचौड़ी फेमस है।जहां पर हमेशा ही लोगों की भीड़ देखने को मिलती है और बड़े नेता भी नेतराम की कचौड़ी के मुरीद रहे हैं इसका टेस्ट लोगों को हमेशा भाता हैं।
3- प्रयागराज में आए हो आप तो एक बार देहाती रसगुल्ला का टेस्ट जरूर करें । 30 साल से भी ज्यादा पुरानी ये दुकान अपने लाजवाब रसगुल्लों के स्वाद के लिए जानी जाती है और काफी फेमस भी है।
4- हरी राम एंड संस नमकीन की दुकान, प्रयागराज में बेहतरीन नमकीन के लिए जानी जाती हैं। आलू के लच्छे से लेकर देसी घी की दालमोठ, मूंगफली की नमकन, मिक्स नमकीन जैसे कई आइटम मिलते हैं। यह दुकान पीढ़ियों से चली आ रही हैं।