मंडला न्यूज: बिछिया पुलिस ने ज़ब्त किए 28 क्विंटल से ज्यादा अवैध मादक पदार्थ, जानें पूरा मामला

मंडला न्यूज: बिछिया जिले की पुलिस द्वारा बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों को ज़ब्त किया गया है l;

Update: 2025-01-08 15:56 GMT

मंडला न्यूज: मंडला पुलिस ने नशीले पदार्थों को ज़ब्त करने को लेकर बड़ी कारवाई की है l मंडला के बिछिया थाना पुलिस ने डोडाचूरा और ट्राला ज़ब्त किया है l जो लगभग 28 क्विंटल का बताया जा रहा है l ज़ब्त किए गए सारे सामानों की कीमत 1 करोड़ 13 लाख 50 हजार रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है l 

इस पूरे मामले की अगर बात करें तो बीते दिनों 7 जनवरी को पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि सिझोरा की तरफ से बिछिया जा रहीं ट्राला में जो माल रखा हुआ है उसमें आग जल रहीं है लेकिन जब पुलिस मौके से पहुंचकर ट्राला रोकने की कोशिश करती है तो वो नहीं रुकती हैं l जिसके बाद पुलिस ने थाने के अन्य स्टाफ़ को इस बात की जानकारी दी l जिसे अन्य स्टाफ़ ने ट्राला को एन. एच 30 एसबीआई एटीएम के सामने बिछिया में रोका l 

बाद में सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर किसी तरह काबू पाया गया l ट्राला का ड्राइवर मौका देखते ही फरार हो गया l बाद में ट्राला को लोगों की मदद से थाने लाया गया l 

थाने में लाए गए ट्राला को जब चेक किया गया तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा पाए गए थे l जिसके बाद इसकी सूचना अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी l इसके अलावा सभी मादक पदार्थों को प्लास्टिक की बोरियों में भरकर ज़ब्त कर लिया गया है l साथ ही इस पूरे मामले में आरोपी की तलाश जारी है और थाने में अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत वाहन क्रमांक RJ50GB1539 के चालक के विरुद्ध केस भी दर्ज कर लिया गया है l 

Tags:    

Similar News