प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी, कहा - दोनों देशों की साझेदारी अहम
नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को बधाई देते हुए कहा की भारत और अमेरिका दोनों की रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा - यूएसए के लोगों को उनके 245वें स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। जीवंत लोकतंत्र के रूप में, भारत और यूएसए स्वतंत्रता और स्वतंत्रता के मूल्यों को साझा करते हैं। हमारी रणनीतिक साझेदारी वास्तव में एक है वैश्विक महत्व।" बता दें की 4 जुलाई 1776 को कांग्रेस ने ,अमेरिका की स्वतन्त्रता को मंजूरी दी थी।