महोबा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में जल संकट को दूर करने की महत्वपूर्ण पहल करते हुये महोबा में भवानी बांध समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में जल की कमी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। इनमें अर्जुन सहायक परियोजना, रतौली वियर परियोजना, भवानी बांध परियोजना और मझगांव-मिर्च छिड़काव परियोजना शामिल हैं।
इन परियोजनाओं की कुल लागत 3250 करोड़ रुपये से भी अधिक है। इनके पूरा हो जाने से महोबा, हमीरपुर, बांदा और ललितपुर जिलों में लगभग 65,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई में मदद मिलेगी और क्षेत्र के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही पेयजल भी उपलब्ध होगा।