संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री ने कहा- "सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार"

Update: 2021-11-29 06:30 GMT

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को कहा कि यह एक महत्वपूर्ण सत्र है और नागरिकों की अपेक्षा है कि संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे। उन्होंने सभी दलों से इस सत्र में ज्यादा से ज्यादा विधायी कामकाज पूरा करने के लिये सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार हर विषय पर चर्चा के लिये तैयार है।

संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह संसद का एक महत्वपूर्ण सत्र है। देश के नागरिक एक उत्पादक सत्र चाहते हैं। वे उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संसद देश हित में चर्चाएं करे, देश की प्रगति के लिए रास्ते खोजे, इसके लिए ये सत्र विचारों की समृद्धि वाला, दूरगामी प्रभाव पैदा करने वाले सकारात्मक निर्णयों वाला बने इसके लिये सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। मोदी ने कहा कि सरकार हर विषय पर खुली चर्चा करने के लिए तैयार है। सरकार विपक्ष के सभी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के नए रूप की चर्चा करते हुये सभी को सावधानी बरतने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के नए संस्करण को देखते हुए हम सभी को सतर्क रहना चाहिए। उल्लेखनीय है कि शीतकालीन सत्र की अवधि 29 नवम्बर से 23 दिसम्बर तक तय है।

Tags:    

Similar News