नईदिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भारत-बांग्लादेश मैत्री दिवस के मौके पर कहा कि हम अपनी 50 सालों की दोस्ती को संयुक्त रूप से याद करते और मनाते हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "आज भारत और बांग्लादेश मैत्री दिवस मना रहे हैं। हम अपनी 50 साल की दोस्ती की नींव को संयुक्त रूप से याद करते हुए मना रहे हैं। मैं अपने संबंधों को और विस्तार और गहरा करने के लिए प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ काम करना जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।"
भारत आज बांग्लादेश के साथ मैत्री दिवस मना रहा है। 1971 में इसी दिन भारत ने बांग्लादेश को मान्यता दी थी।