Putrada Ekadashi 2025: 09 या 10 जनवरी कब है साल की पहली एकादशी? यहां दूर कर लें कन्फ्यूजन

कुछ लोगों का कहना है कि 9 जनवरी को एकादशी है तो कुछ लोग 10 जनवरी को पुत्रदा एकादशी मना रहे हैं। जानिए कब है पुत्रदा एकादशी.;

Update: 2025-01-08 04:30 GMT

Pausha Putrada Ekadashi 2025 Kab Hai: सनातन धर्म में हर महीने दो एकादशी पड़ती है, जिसमें से एक कृष्ण पक्ष की एकादशी होती है तो दूसरी शुक्ल पक्ष की। पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं। इस एकादशी महत्व बढ़ जाता है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष पूजा की जाती है।

इस साल पुत्रदा एकादशी को लेकर थोड़ा कंफ्यूजन बना हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि 9 जनवरी को एकादशी है तो कुछ लोग 10 जनवरी को पुत्रदा एकादशी मना रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि यह कंफ्यूजन दूर कर लें तो आइए जानते हैं आखिर जब है पुत्रदा एकादशी? 

कब है पुत्रदा एकादशी?

हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 9 जनवरी 2025 को दोपहर 12: 22 पर होगा और समापन अगले दिन 10 जनवरी 2025 को सुबह 10:19 पर होगा। ऐसे में उदयातिथि की मान्यता के अनुसार पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी 2025 शुक्रवार के दिन रखा जाएगा।

पुत्रदा एकादशी का शुभ मुहूर्त 

साल 2025 की ये पहली एकादशी है। पुत्रदा एकादशी के पूजा का शुभ मुहूर्त 10 जनवरी 2025 को सुबह 8:10 से लेकर सुबह 10: 19 तक रहेगा। 

पुत्रदा एकादशी की पौराणिक कथा

भद्रावती नगरी के राजा सुकेतुमान और उनकी पत्नी शैव्या राज किया करते थे। उनके पास धन दौलत की कोई कमी नहीं थी। लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी। तभी वन में उन्हें साधु संतों ने पुत्रदा एकादशी की महानता बताई , इसके बाद उन्होंने घर आकर पत्नी शैव्या के साथ इस व्रत को किया। इसके प्रभाव से उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई तब से इस व्रत को पुत्रदा एकादशी कहा जाने लगा। 

पुत्रदा एकादशी का महत्व

हिंदू धर्म में एकादशी का पर्व महत्वपूर्ण होता है, इस दिन श्री हरि और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। पौष पुत्रदा एकादशी निसंतान दंपत्ति के लिए लाभकारी है। कहा जाता है कि जो संतान की कामना रखते हैं और उन्हें संतान नहीं हुई है। इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की कृपा से संतान की प्राप्ति होती है। 

Tags:    

Similar News