मप्र में एक बार फिर रिकार्ड टीकाकरण, 11 लाख से अधिक लोगों ने लगवाये टीके

Update: 2021-06-24 06:15 GMT

भोपाल। प्रदेश में कोरोना टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन भी रिकॉर्ड टीकाकरण हुआ। यहां सुबह से देर शाम तक 11 लाख से अधिक लोगों ने टीके लगवाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए प्रदेश की जनता को बधाई दी है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार देर शाम ट्वीट के माध्यम से कहा है कि आज फिर मध्यप्रदेश ने कोविड-19 के 11 लाख 04 हजार 136 डोज़ेज़ लगवाए। इसके लिए प्रदेश की जनता को बधाई और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति हृदय से आभार, जिनके नेतृत्व में मध्यप्रदेश शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण की ओर अग्रसर है।

 फ्रंटलाइन वर्कर्स की कार्यकुशलता -

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद, हमारी जनता के अभूतपूर्व सहयोग और फ्रंटलाइन वर्कर्स की कार्यकुशलता के बल पर हमने आज पुनः एक दिन में कोरोना के 10 लाख डोज़ एडमिनिस्टर करने का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है। टीकाकरण की इसी गति के साथ अक्टूबर माह तक सभी पात्र नागरिकों के टीकाकरण का हमारा लक्ष्य पूरा होगा। वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े समस्त लोगों को पुनः बधाई, हमें इसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन करना है! मध्यप्रदेश आज टीकाकारण के मामले में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र को पीछे छोड़ते हुए देशभर में अव्वल रहा।

कोरोना टीकाकरण के महा-अभियान - 

बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये जीवन-रक्षक कोरोना टीकाकरण के महा-अभियान के पहले दिन 21 जून को रिकार्ड 17 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन डोज लगा था और इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड ने भी वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल किया है। बुधवार को अभियान का दूसरा दिन था और आज प्रदेश के 6563 टीकाकरण केन्द्रों पर माकूल व्यवस्था और प्रेरकों की उपस्थिति में 11,04,136 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।

बढ़ता गया आंकड़ा -

टीकाकरण के लिये बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने पहुँचे। सभी केन्द्रों पर टीकाकरण के प्रति लोगों में अपार उत्साह देखा गया। शुरूआती एक घंटे में ही एक लाख 37 हजार से अधिक व्यक्तियों ने टीके लगवाये। ज्यों-ज्यों दिन बढ़ता गया, त्यों-त्यों टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों का आना भी बढ़ता गया। करीब 11 लाख से अधिक व्यक्तियों ने जीवन-रक्षक कोविड टीकाकरण की डोज लगवाई। टीकाकरण महाअभियान के दूसरे दिन भी मध्यप्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने वाला राज्य बना। वैक्सीन लगाने में मध्यप्रदेश प्रथम स्थान पर, उत्तरप्रदेश दूसरे, महाराष्ट्र तीसरे, गुजरात चौथे और कर्नाटका पाँचवें स्थान पर है।

Tags:    

Similar News