नूंह में संतों ने किया नल्हेश्वर मंदिर में जलाभिषेक, विहिप यात्रा पर अड़ी, पुलिस बल तैनात
सभी बार्डर सील, चप्पे-चप्पे पर पहरा
नईदिल्ली। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की नूंह में आज (सोमवार) ब्रजमंडल यात्रा के आह्वान के बीच सुबह पुलिस के साये में साधु-संतों के एक समूह ने नल्हेश्वर मंदिर में जलाभिषेक किया। उल्लेखनीय है कि 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हिंसा में होमगार्ड समेत छह लोगों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने नूंह में सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए हैं। संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जिले की सारी सीमाओं को 27 अगस्त को सील किया जा चुका है। हरियाणा के दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से सटे बॉर्डर भी सील हैं।विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर यहां आज की जलाभिषेक यात्रा को लेकर प्रशासन का दम फूला हुआ है। प्रशासन ने पूर्व की घटना से सबक लेते हुए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। इंटरनेट सेवा शनिवार दोपहर से ही बंद की जा चुकी है। जिले में एहतियातन निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू है। नल्हड़ मंदिर के आसपास सुरक्षा चक्र सुदृढ़ किया गया है।
बॉर्डर एरिया में पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान तैनात किए गए हैं। रविवार को जिले के गांवों की मस्जिदों से मुनादी कराई गई है कि सोमवार को यात्रा के चलते मुस्लिम समुदाय के लोग अपने घरों से बाहर न निकलें। गांवों में भी किसी जगह पर चार से अधिक लोग इकट्ठे न हों। कोई भी अपने गांव से बाहर न जाए।जिले की सीमाओं पर पुलिस के अलावा आरएएफ, आईटीबीपी और अन्य अर्धसैनिक बलों के जवानों तैनात किया गया है। सभी शिक्षण संस्थाओं में 28 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है। बैंक भी बंद रहेंगे।